दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच दीपिका को लेकर तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं इतना ही नहीं दीपिका अपनी हरकतों की वजह से काफी ट्रोल भी हो रही हैं दरअसल दीपिका जब भी बाहर जाती हैं तो उनका बेबी उनके साथ ही होता है ऐसे में लोगों का कहना है कि दीपिका अपने बच्चे को उसकी दादी के पास क्यों नहीं छोड़कर जाती हैं इतना ही नहीं कभी ऐसा नहीं देखा जाता जब दीपिका की सास के पास उनका बच्चा हो अक्सर दीपिका की मम्मी उनके बेटे को कैरी किए नजर आती हैं लेकिन दीपिका की सास व्लॉग में तभी दिखती हैं जब कॉन्टेंट की जरूरत होती है इसके अलावा कभी भी रूहान के संग दीपिका की सास खेलते नहीं देखा जाता इससे लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि .दीपिका जिस अम्मी की इतनी तारीफ करती थीं, उन्हें कभी अपना बच्चा क्यों नहीं देतीं