दीपिका कक्कड़ और सबा इब्राहिम की लड़ाई की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है, स्लाइड्स के जरिए जानें सच्चाई



दीपिका की तरह ही सबा के व्लॉग्स को फैंस खूब पसंद करते हैं



शादी के बाद से सबा ज्यादातर व्लॉग अपने ससुराल से ही बनाती हैं



सबा की जबसे शादी हुई है तबसे खबरें आने लगी है कि ननद-भाभी के रिश्ते ठीक नहीं है



कुछ वक्त से दीपिका और सबा एक दूसरे के व्लॉग में नजर नहीं आती हैं



जब लड़ाई की खबरें आने लगी तो सबा और दीपिका ने एक दूसरे के व्लॉग में आना शुरु कर दिया



सबा काफी ब्रांड प्रमोशन करती हैं, ऐसे में प्रमोशन के लिए सबा के साथ दीपिका और उनकी अम्मी के सूट भी आते थे



अब सबा के लिए सूट तो आते हैं लेकिन दीपिका के लिए नहीं आते हैं



सबा व्लॉग में ये भी कहती हैं कि बिटी खाला के लिए सूट आए हैं, यानी अब दीपिका की जगह सबा बिटी खाला को सूट देती हैं



इन्हीं सबको देख लोगों को ऐसा लगने लगा है कि दीपिका और सबा में कुछ तो चल रहा है

इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो दीपिका और सबा ही बता सकते हैं