दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 21 जून को बेबी बॉय के पैरेंट्स बने हैं दीपिका की डिलीवरी को 9 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी वो अस्पताल में ही हैं इसके पीछे की वजह ये है कि दीपिका और शोएब का बेबी अभी NISU में है ऐसे में कपल ने अस्पताल में ही फैमिली के संग ईद सेलिब्रेट की है शोएब ने सेलिब्रेशन की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है इब्राहिम फैमिली को एक साथ देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं मालूम हो दीपिका जिस अस्पताल में हैं वो बांद्रा में है दीपिका और शोएब का घर मीरा रोड में है ऐसे में बेबी को फीड कराने के लिए मीरा रोड से बांद्रा आना मुश्किल है इसलिए डिलीवरी के इतने दिन बाद भी दीपिका अस्पताल में ही हैं