दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं

इसी बीच शोएब और दीपिका की पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे हो रहे हैं

अब हाल ही में दीपिका और शोएब को लेकर ऐसी खबरें आई हैं जिसे जान आप भी चौंक जाएंगे

एक रिपोर्ट कि मानें तो शोएब-दीपिका अपने अब्बू के घर वालों की खातिरदारी नहीं करते

शोएब-दीपिका के घर में कोआ सेलिब्रेशन क्यों ना हो अब्बू के घर वाले शामिल नहीं होते

वहीं शोएब-दीपिका की अम्मी के घरवालें अक्सर मुंबई आते हैं

शोएब-दीपिका अम्मी के घरवालों को महंगे-महंगे गिफ्ट्स भी देते हैं

हाल ही में रिज़ा और रिहाने के दादा की डेथ हुई है

ऐसे में शोएब और दीपिका ने ना तो कोई पोस्ट डाला, ना मौदाहा गए

ना रिज़ा और रिहान को ही मौदाहा भेजा गया है