शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं

इसी बीच शोएब और दीपिका की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में है

हाल ही में शोएब और उनके परिवार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है

ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि शोएब के मामा के बेटे ने अपने व्लॉग के जरिए की है

शोएब के मामा के बेटे जिनका नाम आमिर है अक्सर वो इब्राहिम फैमिली के बारे में खुलासे करते हैं

आमिर के अनुसार बेशक दीपिका और शोएब मुंबई में रहते हैं, लेकिन मौदाहा के लोगों को भी कंट्रोल करते हैं

हाल ही में शोएब के मामा की बेटी की शादी हुई है

इस शादी में इब्राहिम फैमिली के किसी भी मेंबर ने शिरकत नहीं की

क्योंकि ये अपने आप को सेलिब्रिटी समझते हैं, इतना ही नहीं दीपिका और शोएब ने नानी को भी उस शादी में शिरकत नहीं करने दी

जबकि वो उस लड़की की सगी दादी हैं, लेकिन दीपिका और शोएब की धमकी की वजह से वो अपनी पोती की शादी में नहीं गईं