शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है तलाकशुदा दीपिका पर शोएब दिल हार बैठे थे और उन्हें पाने के लिए तमाम मशक्कत की थी शोएब ने दीपिका को पान के लिए अपने स्टारडम तक को दांव पर लगा दिया था दीपिका और शोएब की मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी शोएब ने जब ससुराल सिमर का शो छोड़ा, तब दीपिका को प्यार का एहसास हुआ शोएब का भी हाल कुछ ऐसा ही था, उसके बाद दोनों ने एक दूसरे से हाल-ए-दिल बयां किया दीपिका और शोएब ने करीब एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया शुरुआत में दीपिका और शोएब के रिश्ते का उनके परिवार ने विरोध किया हालांकि शोएब ने दीपिका के लिए किसी की परवाह नहीं की शोएब ने नच बलिए के मंच पर दीपिका को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया नच बलिए के मंच पर शोएब ने दीपिका को अंगूठी पहना दी थी, जिससे वो इमोशनल हो गईं दीपिका और शोएब ने 2018 मे निकाह किया था