दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लव लाइफ से हर कोई वाकिफ है लेकिन फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि दीपिका और शोएब एक दूसरे के करीब कैसे आए दीपिका और शोएब एक दूसरे के करीब कैसे आए ये कहानी बेहद दिलचस्प है शोएब ने जब ससुराल सिमर का शो छोड़ दिया तो दोनों में नजदीकियां बढ़ी दीपिका ने कहा कि जब शोएब ने शो छोड़ दिया था तो 2 साल तक वो सेट पर लोगों से दूर हो गई थीं शोएब जब 40 दिन के लिए आउटडोर शूट पर गए थे तो दीपिका उनसे मिल नहीं पा रही थीं उस दौरान दीपिका को शोएब की बहुत फिक्र हुआ करती थी शोएब ने भी कहा था उस दौरान मेरे पिता को ब्रेन हैमरेज हो गया था मैं इकलौता बेटा था ऐसे में अपनी मां और बहन के संग था दीपिका ने इस दौरान हम सबको इमोशनली बहुत ज्यादा सपोर्ट किया दीपिका और शोएब को तभी अपने प्यार का एहसास हुआ और अपनी लाइफ साथ जीने का फैसला लिया