दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं

इसी बीच दीपिका-शोएब ने बताया कि उनका आशियाना लगभग तैयार हो चुका है

शोएब ने कहा कि वो जल्द ही अपने नए घर का टूर भी करवाएंगे

इसके साथ ही शोएब ने फैंस को सरप्राइज भी दिया

दरअसल कपल ने अपने नए घर के नाम को रिवील किया है

कपल ने बताया कि उनके घर का नाम Shoaika House है

दीपिका ने कहा कि ये घर और हमारे पास जो कुछ भी है, ये हम दोनों की मेहनत है

दीपिका-शोएब ने कहा कि इस सपने को पूरा होने में 13-14 साल लगे हैं

दीपिका और शोएब ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया इतना प्यार देने के लिए

मालूम हो दीपिका और शोएब 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे