दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बीच दूरियों की खबरें सुर्खियों में है, स्लाइड्स के जरिए जानें सच्चाई



खबरें ऐसी है कि सबा की शादी के दौरान से दीपिका और शोएब के बीच दूरियां देखने को मिल रही है



खास तौर पर शोएब इब्राहिम की तरफ से, ऐसा कहा जा रहा है कि वो दीपिका को चीट कर रहे हैं



ये भी कहा जा रहा है कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में जो खुशी शोएब के चेहरे पर दिखनी चाहिए नहीं दिख रही



शोएब ज्यादा से ज्यादा वक्त शूट और जिम में व्यतीत करते हैं और घर पर सो जाते हैं



इतना ही नहीं शोएब की फिटनेस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं



कहा जा रहा है कि बॉडी बनाने और यंग दिखने का इतना शौक एकदम से कहां से आ गया



कहा जा रहा है कि शोएब कि लाइफ में कोई और तो नहीं है जिसके लिए यंग दिखने की कोशिश हो रही है



एनिवर्सरी पर भी शोएब के ना कुछ किए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं, कहा जा रहा है सिर्फ दीपिका ही सबकुछ कर रही हैं



कहा जा रहा है दीपिका ने एनिवर्सरी ऐसे सेलिब्रेट की जैसे शोएब का बर्थडे हो, एकतरफ सबकुछ

अब शोएब और दीपिका में आखिर क्या खिचड़ी पक रही है ये तो वही जानें