दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंट्हुड एंजॉय कर रहे हैं पिछले काफी वक्त से कपल के बेटे की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब थे दीपिका-शोएब ने फैंस से वादा किया था कि 23 सितंबर को बेटे का चेहरा रिवील करेंगे कपल ने इस वादे को पूरा किया और अपने बेटे की मुंह दिखाई की दीपिका और शोएब ने इंस्टाग्राम पर बेटे के संग फोटो शेयर की इसके अलावा अपने व्लॉग में भी शोएब ने बेटे की झलक दिखाई शोएब और दीपिका के बेटे की ये क्यूट तस्वीर जमकर वायरल हो रही है तस्वीर में शोएब और दीपिका अपने लाडले के सिर पर किस करते दिख रहे हैं रुहान को देखने के बाद लोगों का कहना है कि वो पूरी तरह दीपिका जैसा दिखता है साथ ही यूजर्स ने ये भी कहा कि उसमें थोड़ी झलक सबा की भी है