दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की 5वीं एनिवर्सरी पर देखें कपल की वेडिंग एल्बम दीपिका और शोएब 2018 में 22 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे दीपिका और शोएब दुल्हन और दूल्हे के लिबास में काफी खूबसूरत लगे थे शोएब ने हाथ पकड़कर करवाई थी वाइफ दीपिका की ससुराल में एंट्री शादी के बाद ससुराल में कुछ अंदाज में हुआ था दीपिका का स्वागत शादी के बाद शोएब और दीपिका ने मुंबई में रखा था ग्रैंड रिसेप्शन रिसेप्शन के दौरान शोएब और दीपिका के बीच दिखा था जबरदस्त रोमांस रिसेप्शन में न्यूली वेड शोेएब और दीपिका लगे थे बेहद स्टनिंग मेहंदी सेरेमनी में शोएब और दीपिका के सिंपल अंदाज ने जीता था फैंस का दिल शोएब ने अपनी दुल्हनिया दीपिका को जमकर लगाई थी हल्दी संगीत सेरेमनी में दीपिका को गोद में उठा जमकर नाचे थे शोएब