दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं दीपिका और शोएब अपने व्लॉग के जरिए नए-नए अपडेट देते रहते हैं दीपिका-शोएब ने बताया कि वो 21 सिंतबर को 3 खुशखबरी शेयर करेंगे 21 सिंतबर को दीपिका- शोएब का बेटा 3 महीने का होने वाला है दीपिका और शोएब इस खास दिन को सेलिब्रेट करेंगे इस दिन कपल अपने बेटे का चेहरा भी रिवील करने वाला है 21 सितंबर को शोएब का नया म्यूजिक एल्बम रिलीज होने वाला है शोएब के नए गाने का नाम प्यार एडा दा है पिछले कुछ वक्त से ,शोएब की तबियत ठीक नहीं है हालांकि एक्टर अब पहले से अच्छा महसूस कर रहे हैं