दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में पैरेंट्स बने हैं दीपिका डिलीवरी के 20 दिन बाद अपने नन्हें राजकुमार के संग घर वापस लौटी हैं अस्पताल से निकलते वक्त दीपिका काफी इमोशनल नजर आईं इब्राहिम फैमिली ने दीपिका और शोएब के बेटे का ग्रैंड वेलकम किया नन्हें राजकुमार को देख फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं था दीपिका के ससुर ने जब बच्चे को पहली बार गोद में लिया तो काफी इमोशनल हो गए दीपिका के ससुर अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पाए और फूट-फूटकर रोने लगे शोएब की अम्मी भी पोते को देख इमोशनल हो गईं शोएब और दीपिका के नन्हें राजकुमार की हर किसी ने एक-एक करके नजर उतारी दीपिका ने कहा कि वो काफी ब्लेस्ड फील कर रही हैं, क्योंकि उनके बेबी को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है