दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच दीपिका की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में बनी हुई है ये तो हर कोई जानता है कि दीपिका ने शोएब इब्राहिम संग दूसरी शादी की है दीपिका ने पहली शादी रौनक सैमसन संग की थी हालांकि दीपिका और रौनक की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली रिपोर्ट कि मानें तो इसके पीछे की वजह ये है कि दीपिका ने रौनक को इस्तेमाल किया था दरअसल रौनक संग शादी से पहले दीपिका एयर होस्टेस थीं लेकिन रौनक संग शादी के बाद दीपिका ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री ली रिपोर्ट के अनुसार दीपिका ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एंट्री रौनक के भाई के कॉन्टेक्ट्स के जरिए ली जब दीपिका को फेम और पैसा दोनों मिल गया तो उन्होंने रौनक को झोड़ दिया