दीपिका कक्कड़ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं

दीपिका अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं

सबसे ज्यादा दीपिका की लव लाइफ लाइमलाइट में रहती है

दीपिका ने 2018 में शोएब इब्राहिम संग निकाह किया

लेकिन शोएब से निकाह करने के लिए दीपिका को काफी मशक्त करनी पड़ी

क्योंकि दीपिका हिंदू थीं और शोएब मुस्लिम

तमाम दुनिया वालों से लड़कर और धर्म की दीवार तोड़ दीपिका ने शोएब संग निकाह किया

शोएब से शादी के लिए दीपिका ने हिंदू धर्म छोड़ मुस्लिम धर्म अपनाया

उसके बाद दीपिका ने अपना नाम बदलकर फैजा रख लिया

निकाह के इनविटेशन कार्ड पर भी दीपिका का नाम फैजा ही था