दीपिका कक्कड़ अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं दीपिका ने शोएब इब्राहिम संग दूसरी शादी की है दीपिका और शोएब की मुलाकात ससुराल सिमर का सेट पर हुई थी सीरियल के सेट पर ही दोनों की नजदीकियां बढ़ीं उसके बाद दीपिका ने शोएब को अपना हमसफर बना लिया दीपिका ने शोएब संग 2018 में यूपी के मौदहा में निकाह किया शोएब संग शादी के लिए दीपिका ने इस्लाम कबूल किया इस्लाम कबूल कर दीपिका ने फैजा नाम रख लिया दीपिका के धर्म परिवर्तन को लेकर काफी विवाद हुआ था दीपिका ने आगे बढ़कर बाद में सबको सच्चाई बताई