दीपिका कक्कड़ फिलहाल पैरेंटहुड को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच दीपिका की पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं दीपिका की पहली शादी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है रिपोर्ट कि मानें तो दीपिका ने पहले पति रौनक सैमसन को धोखा दिया था रिपोर्ट कि मानें तो दीपिका के मन में शोएब के लिए फीलिंग आ गई थी इसलिए उन्होंने अपने पति रौनक सैमसन को छोड़ दिया था रौनक से तलाक लेने के कुछ वक्त बाद दीपिका ने शोएब संग शादी कर ली थी दीपिका ने कहा कि पर्सनल और कंपैटिबिलिटी इश्यूज की वजह से रौनक संग तलाक लिया था दीपिका ने शोएब संग 2018 में निकाह किया था शोएब संग शादी के लिए दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपनाया था