सबा इब्राहिम इन दिनों अपनी पहली एनिवर्सरी की तैयारियों में लगी हुई हैं इसी बीच खबरें आईं कि सबा और दीपिका के बीच अब सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है क्योंकि सबा एनिवर्सरी की तैयारियों से लेकर शॉपिंग तक खुद से करती दिखीं इससे पहले सबा छोटी से छोटी चीज में अपनी भाभी दीपिका की मदद लेती थीं अब इसी बीच एक बार फिर सबा को अपनी भाभी दीपिका के संग देखा गया दरअसल सबा , दीपिका और सभी घरवाले शॉपिंग करने एक साथ निकले थे बेशक सबा ने एनिवर्सरी की ड्रेस खुद से फाइनल कर ली है, लेकिन घरवालों के लिए दीपिका शॉपिंग करने पहुंचीं सोशल मीडिया पर सबा और दीपिका दोनों ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी साथ ही सबा ने हाल ही में कहा कि हम सब जल्द ही मौदाहा जाने वाले हैं क्योंकि सबा अपनी पहली एनिवर्सरी अपने ससुराल में सेलिब्रेट करेंगी