दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच दीपिका को लेकर तरह-तरह के खुलासे हो रहे हैं इन दिनों तो दीपिका पर कॉन्टेंट चोरी करने तक का आरोप लग रहा है दरअसल दीपिका के पिछले दो व्लॉग में ऐसा कुछ देखने को मिला जिससे उन पर आरोप लग रहा है दीपिका ने अपने पिछले व्लॉग में बैंगन की रेसिपी दिखाई थी दरअसल दीपिका की रेसिपी एक पॉपुलर शेफ की वायरल रेसिपी थी अब हाल ही में दीपिका ने एक ड्रेस डिजाइन की है वो भी कॉपी है हालांकि दीपिका ने दिखाया कि वो किस ड्रेस को कॉपी कर रही हैं लेकिन दीपिका ने फोटो में एक्ट्रेस के चेहरे को नहीं दिखाया था दरअसल दीपिका ने हिमांशी खुराना के ड्रेस को कॉपी की है, इसी वजह से कॉन्टेंट चोरी का आरोप लग रहा है