बेटे के जन्म के बाद अब दीपिका कक्कड़ की फैमिली कंप्लीट हो चुकी है दीपिका अपने पति शोएब इब्राहिम और बेटे के संग खुशी-खुशी लाइफ एंजॉय कर रही हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि दीपिका की लाइफ पहले ऐसे नहीं थी दीपिका ने पहले रौनक सैमसन संग शादी की थी, दोनों जेट एयरवेज में मिले थे दीपिका फ्लाइट अटेंडेड थीं और रौनक पायलट थे, दोनों को प्यार हो गया 2011 में दीपिका और रौनक ने शादी की, लेकिन ये एक एब्यूजिव रिलेशनशिप था ऐसे में 2015 में दीपिका ने रौनक से तलाक ले लिया ससुराल सिमर का सेट पर दीपिका और शोएब की मुलाकात हुई दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई ये उन्हें भी पता नहीं चल पाया 3 साल लगभग डेट करने के बाद दीपिका और शोएब ने 2018 में शादी कर ली शोएब से निकाह करने के लिए दीपिका ने इस्लाम के नियमों के अनुसार अपना नाम फैजा रख लिया