दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं, लेकिन उनकी पहली शादी क्यों टूटी स्लाइड्स के जरिए जानें? दीपिका ने अपनी पहली शादी के टूटने पर खूब सुर्खियां बटोरी थी 2011 में दीपिका ने पायलट रौनक सैमसन संग शादी की थी शादी के चार साल बाद 2015 में दीपिका ने रौनक से तलाक ले लिया था दीपिका ने रौनक संग पर्सनल प्रॉब्लम और कंपैटिबिलिटी इश्यूज की वजह से तलाक लिया था रिपोर्ट कि मानें तो दीपिका की शादी उस वक्त उनके को-एक्टर रहे शोएब इब्राहिम की वजह से टूटी थी दरअसल दीपिका और शोएब ने एक साथ ससुराल का सिमर शो में काम किया इश शो के दौरान दीपिका और शोएब एक दूसरे के करीब आए दीपिका और शोएब की नजदीकियों नें एक्ट्रेस की पहली शादी में परेशानी पैदा कर दी दीपिका और शोएब की नजदीकियों की वजह से ससुराल सिमर का के सेट पर को-एक्टर्स को काफी परेशानी होती थी