दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं अपनी लाइफ में दीपिका फिलहाल हैप्पी स्पेस में हैं लेकिन दीपिका की लाइफ हमेशा से ऐसी बिल्कुल भी नहीं थी दीपिका को टूटी शादी के दर्द से गुजरना पड़ा है दीपिका को पहली शादी से इतना दर्द मिला है कि वो उसे याद नहीं करना चाहतीं 2013 में दीपिका ने रौनक सैमसन संग शादी की थी, 2015 में दोनों का तलाक हो गया रिपोर्ट कि मानें तो शोएब के संग बढ़ती नजदीकियों की वजह से शादी टूटी वहीं दीपिका ने कहा कि वो पहली शादी में बहुत परेशान हो गई थीं दीपिका कहती हैं कि उस बुरे दौर से उबरने में उनके परिवार ने मदद की दीपिका के अनुसार उनका पहला रिलेशनशिप काफी एब्युजिव रहा है