दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं

इसके अलावा दीपिका अपनी मैरिड लाइफ में भी बहुत खुश हैं

लेकिन दीपिका की लाइफ में ये खुशियां हमेशा से नहीं थी

दरअसल दीपिका ने पहले रौनक सैमसन संग शादी की थी

हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चली और 2015 में तलाक हो गया

दीपिका ने बताया कि वो अब्यूसिव मैरिज में थीं

दीपिका ने उस शादी में रहने की बजाए बाहर आने का फैसला किया

इस बुरे वक्त में दीपिका का सहारा उनके पेरेंट्स और शोएब बने

शादी टूटने के बाद दीपिका का भरोसा प्यार से उठ गया था

लेकिन शोएब ने उन उन्हें इस कदर संभाला कि वो एक्टर पर दिल हार बैठीं