दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को बेबी बॉय को जन्म दिया है, उनकी फैमिली में खुशियों का माहौल है

दीपिका अब बेशक बेहद खुश हैं, लेकिन उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब वो बुरी तरह टूट गई थीं

दीपिका ने रौनक सैमसन से पहले 2011 में रौनक सैमसन संग शादी की थी

बहुत जल्द ही दीपिका और रौनक की शादी में दरार आ गई और 2015 में उनका तलाक हो गया

दीपिका की शादी टूटने की वजह शोएब संग उनकी नजदीकियों को बताया गया

दीपिका ने अपनी पहली शादी के बारे में बताया कि वो अब्यूसिव मैरिज में थीं

इसी वजह से दीपिका ने इस रिश्ते से बाहर आने की ठान ली

दीपिका को इस मुश्किल दौर में शोएब ने संभाला

बिग बॉस में दीपिका ने कहा कि वो अपने पास्ट को याद नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वो बहुत बुरा वक्त था

दीपिका ने कहा कि वो जिस दर्द से गुजरी हैं, कोी उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता है