दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की है जिसमें वो काफी खुश हैं लेकिन फैंस अक्सर उनकी पहली शादी के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं दीपिका ने जब टीवी पर डेब्यू किया था तो वो मैरिड थीं पायलट रौनक सैम्सन से दीपिका ने पहली शादी की थी दीपिका की पहली शादी भी लव मैरिज थी लेकिन ज्यादा वक्त नहीं चल पाई 2011 में दीपिका ने ससुराल सिमर का में काम करना शुरू किया था पति के संग रिश्ते ठीक नहीं थे ऐसे में दीपिका सेट पर परेशान रहती थीं दीपिका और रौनक ने साल 2015 में तलाक ले लिया शोएब ने इस मुश्किल वक्त में दीपिका को फुल सपोर्ट किया धीरे-धीरे शोएब और दीपिका की दोस्ती प्यार में बदल गई साल 2018 में दीपिका और शोएब ने शादी कर ली