शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के बीच जो प्यार है उससे तो हर कोई वाकिफ है लेकिन शादी क्या आप जानते हैं अपनी शादी के दौरान दीपिका होने वाले पति शोएब से लड़ बैठी थीं दीपिका और शोएब का निकाह मौदहा यूपी में हुआ था दीपिका और शोएब के बीच संगीत फंक्शन के दौरान लड़ाई हो गई थी दरअसल दीपिका ने अपने टेलर से संगीत से एक रात पहले शोएब के लिए दो सलवार बनवाई थी जब शाम को संगीत हुआ तो शोएब काम में बहुत ज्यादा व्यस्त थे ऐसे में सुबह के फंक्शन के बाद शाम के संगीत में शोएब सलवार बदलना ही भूल गए थे दीपिका इसे देखकर काफी गुस्सा हुई थीं फिर शोएब उन्हें मनाने लग गए थे शोएब और दीपिका की मुलाकात ससुराल सिमर के सेट पर हुई थी इस शो के दौरान शोएब और दीपिका में दोस्ती हो गई धीरे-धीरे दीपिका और शोएब की दोस्ती प्यार में बदल गई