दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी को 5वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की



इस मौके पर दीपिका ने अपने पति शोएब को बेहद ही खास अंदाज में सरप्राइज दिया



सरप्राइज को देख शएब का रिएक्शन देखने वाला था



दीपिका ने पति शोएब को स्पेशल फील करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी



वहीं शोएब ने भी अपनी वाइफ पर जमकर प्यार बरसाया



शोएब और दीपिका के परिवार वालों ने भी इस मौके को और खास बनाने की पूरी कोशिश की



दीपिका और शोएब के दोस्तों ने भी इस जश्न के माहौल नें चार चांद लगाया



दीपिका की सास अपनी लाडली बहू पर प्यार बरसाती दिखीं



दीपिका और शोएब 22 फरवरी 2018 में शादी के बंधन में बंधी थीं



शोएब से शादी के लिए दीपिका ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल किया था