शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा को लेकर चर्चा में हैं इसी बीच शोएब को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं दरअसल व्लॉग में शोएब की अलग पर्सनैलिटी नजर आती है वहीं शो में शोएब की अलग ही पर्सनैलिटी देखने को मिल रही है व्लॉग में शोएब के बाद करने का तरीका एकदम अलग होता है वहीं शो में शोएब के बोलने का तरीका एकदम अलग देखने को मिल रहा है व्लॉग में शोएब काफी ठहराव के साथ बात करते दिखते हैं और कम शब्दों में अपना प्वाइंट रख देते हैं वहीं झलक में शोएब के बात करने का तरीका व्लॉग से बिल्कुल भी नहीं मिल रहा है झलक में शोएब का फेस एकदम गोल-मटोल फूला-फूला दिख रहा है जबकि व्लॉग में शोएब का फेस काफी पतला दिखता है, ऐसे में लोगों का कहना है कि वो फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं