शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा 11 को लेकर चर्चा में हैं

शोएब ने शो के शुरू होने से पहले फैंस के सामने अपनी खुशी शेयर की

शोएब ने बताया कि नच बलिए 8 के दौरान वो सेट पर धड़ाम से गिर गए थे

शोएब ने कहा कि उस वक्त वो दो शो में काम किया करते थे

दरअसल शोएब उस वक्त 7 बजे कोई लौट कर आया है के लिए शूट करने निलकते थे

उसके बाद 3 बजे रात तक वो नच बलिए 8 के लिए शूट करते थे

शोएब उस वक्त इतना थक गए थे कि डांस करते-करते स्टेज पर गिए गए थे

शोएब ने कहा कि शुक्र है इस बार वो एक ही शो कर रहे हैं

शोएब ने ये भी कहा कि सेट पर डांस शूट कैसे होता है ये तो वो नहीं दिखा पाएंगे

लेकिन वहां होने वाले मस्ती-मजाक को जरूर शेयर करेंगे