दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं शोएब, झलक दिखला जा शो में बतौर कंटेस्टेंट आए हैं वहीं, शो में शोएब अपने पुराने दिनों को याद करते नजर आए शोएब इब्राहिम ने शो में अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताई शोएब ने अपने भोपाल के ऑडिशन के बारे में बताया शोएब ने बताया कि फेक ऑडिशन देते-देते मुझे असली ऑडिशन मिल गया साथ ही पहली बार मुंबई आने की दास्तां भी दीपिका के पति ने सुनाई शोएब ने कहा कि फ्लाइट्स की टिकट तो उस समय अफोर्ड कर नहीं सकते थे तो पंजाब मेल से पहली बार खड़े-खड़े मुंबई आए शोएब ने बताया कि वो सोचते थे कि क्या कभी उनका सपना पूरा होगा