दीपिका कक्कड़ काफी वक्त से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन लाखों में कमाई करती हैं दीपिका को आखिरी बार कहां हम कहां तुम शो में लीड रोल प्ले करते देखा गया था इसके बाद दीपिका ससुराल सिमर का 2 में दिखी थीं, लेकिन बहुत कम वक्त के लिए किसी भी शो के लिए दीपिका 50 हजार से 70 हजार प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं मुंबई में दीपिका के पास खुदका 2 से 3 फ्लैट है किसी भी ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए दीपिका मोटी रकम चार्ज करती हैं दीपिका यूट्यूब पर एक्टिंग रहती हैं और दीपिका की दुनिया नाम से उनका चैनल है दीपिका के यूट्यूब चैनल पर 3.49 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं दीपिका अपने इस चैनल के जरिए महीने में लाखों की कमाई करती हैं रिपोर्ट कि मानें तो दीपिका की नेटवर्थ 40 करोड़ के आसपास है