दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

इसी बीच दीपिका को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं

दरअसल, हाल ही में दीपिका झलक दिखला जा 11 के सेट पर पहुंची थीं

इस दौरान दीपिका को दुपट्टे से बेबी बंप छुपाते हुए देखा गया

दीपिका ने जिस तरीके से दुपट्टे को कैरी किया था, उसे देखकर यही रूमर्स है कि वो प्रेग्नेंट हैं

दीपिका अक्सर झलक के सेट पर अपने पति शोएब को सपोर्ट करने आती हैं

मालूम हो, दीपिका ने 21 जून 2023 को नन्हे रुहान का वेलकम किया था

दीपिका ने शोएब से 2018 में निकाह किया था

शादी के पांच साल बाद दीपिका मां बनीं

दीपिका मदरहुड से जुड़ी अपनी जर्नी को फैंस से शेयर करती रहती हैं