दीपिका कक्कड़ आखिर प्रेग्नेंसी में किस वजह से परेशान हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह



दीपिका ने कुछ वक्त पहले ही फैंस से खुशुखबरी शेयर की है कि वो मां बनने वाली हैं



इस खुशखबरी को जानने के बाद दीपिका के साथ-साथ उनकी फैमिली और फैंस काफी खुश हैं



दीपिका ने हाल ही में अपने व्लॉग के जरिए बताया कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में कैसा महसूस किया है



दीपिका कहती हैं कि वो पिछले दिनों काफी लो, चिड़चिड़ापन और डिप्रेस्ड महसूस कर रही थीं



दीपिका को लगता था कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है, वो बेबी के लिए कुछ अच्छा नहीं कर पा रही हैं



दीपिका इस दौरान ये सोचकर कि बेबी के लिए ये सब ठीक नहीं है काफी स्ट्रेस लेने लगी थीं



दीपिका ने बताया कि उन्हें फैंस के जरिए मैसेज मिला कि ये सब नॉर्मल है ऐसा होता है



दीपिका कहती हैं कि उनके साथ सब कुछ बहुत जल्दी जल्दी हो रहा है



दीपिका और शोएब ने 2018 में शादी की थी, शादी के पांच सांल बाद ये कपल पैरेंट्स बनने वाला है