दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं इनके व्लॉग में अक्सर दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिलती है लेकिन इस बार दीपिका काफी गुस्से में नजर आईं शोएब और दीपिका में शाहरुख खान को लेकर लड़ाई हो गई दरअसल दीपिका के बिना ही शोएब जवान देखने चले गए शोएब से दीपिका इस बात की वजह से खफा हो गईं दीपिका ने बेटे से कहा कि हम भी फिल्म देखने जाएंगे, दुबई भी जाएंगे दीपिका ने बेटे से कहा कि सिर्फ हम दोनों ही जाएंगे और सबको वीडियो कॉल करेंगे दीपिका के गुस्से को देख शोएब ने कहा- मैं आपको मिस कर रहा था शोएब ने दीपिका से उन्हें घूमाने का वादा किया, फिर एक्ट्रेस खुश हो गईं