दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच दीपिका को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं सबसे ज्यादा तो इन दिनों दीपिका को कहा जा रहा है कि वो केयरलेस मां हैं इसके पीछे की वजह का भी खुलासा हो चुका है दरअसल दीपिका का बेटा अभी महज 5 महीने का है, लेकिन वो उसे लेकर हर जगह घूमती हैं सबसे ज्यादा तो इन दिनों दीपिका को झलक दिखला जा के सेट पर देखा जा रहा है दीपिका को इतनी केयर नहीं रहती कि सेट पर भीड़-भाड़ वाला माहौल होता है और पैप्स भी रहते हैं पैप्स के कैमरे को देख दीपिका का बेटा घबरा भी जाता है, लेकिन उनको इस बात का बिल्कुल ध्यान नहीं होता ये भी कहा जा रहा है कि दीपिका टाइम-टाइम से अपने बच्चे के डायपर तक को नहीं बदलती हैं दीपिका बेटे को जींस पहना देती हैं, जबकि उन्हें कॉटन की ड्रेस पहनानी चाहिए