दीपिका कक्ड़ को प्रेग्नेंसी में किस फेज का बेसब्री से इंतजार है स्लाइड्स के जरिए जानें



दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं



प्रेग्नेंसी में दीपिका अपनी डाइट का खास ख्याल रख रही हैं



दीपिका की सास और मां उन्हें खूब पैम्पर कर रही हैं



शोएब भी दीपिका का खास ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं



दीपिका को प्रेग्नेंसी में जिस फेज का इंतजार है वो है क्रेविंग



दीपिका कहती हैं कि हर कोई मुझसे पूछता है कि तुम्हें किस चीज की क्रेविंग होती है



दीपिका कहती हैं उन्हें प्रेग्नेंसी में हर चीज बहुत जल्दी हो रहा है, लेकिन क्रेविंग नहीं हो रही है



दीपिका कहती हैं कि वो कहीं जाती हैं तो वहां का जो पॉपुलर फूड होता है उसे खा लेती हैं



लेकिन उन्हें स्पेसिफिक किसी चीज को खाने की क्रेविंग नहीं हो रही है