टेलीवीज़न पर सभ्य बहू का किरदार निभाने वाली दीपिका वेस्टर्न में भी बरपाती हैं कहर वेस्टर्न आउटफिट में दीपिका कक्कड़ लगती हैं हुस्न परी साड़ी के अलावा वेस्टर्न में भी अदाकारा लगती हैं सुंदर सिंपल टीशर्ट में भी दीपिका दिखती हैं मॉर्डन दीपिका आजकल टीवी जगत से तो दूर हैं पर ये सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं ये अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं फैंस को दीपिका हर लुक में खूबसूरत लगती हैं लेकिन वेस्टर्न लुक में बेहद स्टाइलिश नज़र आती हैं दीपिका वेस्टर्न वेयर में बला की खूबसूरत दिखती हैं अदाकारा सिंपल से वेस्टर्न आउटफिट में भी दीपिका दिखतीं हैं बोल्ड