दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में माता-पिता बने हैं

नन्हें मेहमान के आने के बाद से इब्राहिम परिवार में खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है

व्लॉग के जरिए शोएब ने दिखाया कि बच्चे के जन्म के बाद उनकी अम्मी और फैमिली का कैसा रिएक्शन था

दीपिका के मां बनने के बाद उनकी सास इमोशनल हो गई थीं

दीपिका की सास ने उनपर खूब प्यार लूटाया, प्यार से अपनी बहू को चूमती दिखीं

इतना ही नहीं दीपिका की सास ने उनसे कहा कि तुम्हें नहीं पता तुमने हमें क्या दिया है

सास की बातों को सुन दीपिका भी काफी इमोशनल हो गई थीं

शोएब ने दीपिका और अपनी अम्मी से कहा कि दोनों रोना-धोना बंद करो अब

दीपिका की सास अब अपने पोते को गोद में खिलाने के लिए बेताब हैं

फिलहाल दीपिका का बेटा अंडर ऑब्जर्वेशन है