दीपिका कक्कड़ ने मां बनने के बाद पहला व्लॉग शेयर किया है

दीपिका ने अपने व्लॉग में प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस को शेयर किया है

अब डॉक्टर्स की तरफ से दीपिका को परमिशन मिल गई है कि वो बेटे को कंगारू टच कर सकती हैं

दीपिका ने बताया कि शोएब के बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद उन्हें पीरियड के जैसा दर्द होने लगा

दीपिका को पहले लगा कि नॉर्मल दर्द होगा लेकिन नॉर्मल नहीं था

डॉक्टर ने दीपिका की हालत को देखकर कहा कि डिलीवरी करनी पड़ेगी

लेबर में जाने के बाद दीपिका को ब्लीडिंग होने लगी थी

ब्लड देखकर दीपिका डर गई थीं और रोने लग गई थीं, उस दौरान एक्ट्रेस एकदम ब्लैंक हो गई थीं

दीपिका ने बताया कि बेबी के मूवमेंट को देखकर वो शांत हुईं

ECG होने के बाद दीपिका खुश हो गईं कि बेबी अब ठीक है