दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं इसी बीच दीपिका ने खुलासा किया कि शोएब को बेटे से जलन होती है दीपिका ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया दीपिका ने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है और कोई निक नेम नहीं रखा लेकिन जब वो अपने बेटे को लाड करती हैं तो उसे शोना-जानू जबकुछ कहती हैं दीपिका एक दिन रूहान को जानू-जानू कहकर प्यार कर रही थीं शोएब ने दीपिका से कहा कि तुम से बड़ा जानू-जानू कह रही हो दीपिका ने शोएब से कहा कि आपको जलन हो रही है क्या तब से ही दीपिका अक्सर शोएब के सामने- शोना-जानू कहती हैं हालांकि दीपिका ने ये भी कहा कि बच्चा होने के बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और बढ़ जाता है