दीपिका कक्कड़ अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में ही रहती हैं

आजकल दीपिका रुहान के साथ अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं

हाल ही में दीपिका को झलक दिखला जा के सेट पर स्पॉट किया गया

बेटे को गोद में लिए दीपिका पति से मिलने उनके सेट पर पहुंची

जहां दीपिका रेड कलर के अनारकली सूट में बेहद स्टनिंग लगीं

लेकिन वीडियो को देख फैंस ने उनके प्रेग्नेंट होने का अनुमान भी लगाया

एबीपी के शो सास बहु और साजिश ने दीपिका की टीम से इस बारे में बात भी की

तो उन्होंने कंफर्म किया कि दीपिका अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं

तो ऐसे में शायद फैंस को दीपिका के दुपट्टे के कारण ऐसा लगा होगा

क्योंकि दीपिका ने दुपट्टा इस बार थोड़े अलग स्टाइल में ड्रेप किया है