दीपिका कक्कड़ हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं इसी बीच सोशल मीडिया पर दीपिका की प्रेग्नेंसी और डिलीवरी को फेक बताया जा रहा है इसके पीछे की कई वजहें भी सोशल मीडिया पर बताई जा रही है दरअसल सोशल मीडिया पर कई क्लिप वायरल हो रही है, जिसे एक साथ जोड़कर देखा जा रहा है दीपिका की ननद सबा ने अपने व्लॉग में बताया कि जैसे ही प्रॉब्लम शुरू हुई भाभी को लेकर भाई अस्पताल चले गए दीपिका की ननद ने ये कहा कि हम लोग बाद में गए लेकिन वहीं दूसरे व्लॉग में देखने को मिला कि जब दीपिका अस्पताल जा रही थीं तो सबा उनके साथ थीं शोएब ने अपने व्लॉग में बताया कि दीपिका को थोड़ा-थोड़ा पेन हुआ था तब अस्पताल लेकर गए सबा ने कहा कि दीपिका को हल्की ब्लीडिंग हुई थी तब अस्पताल गईं वहीं शोएब की को-एक्ट्रेस आयुषी ने बताया कि वॉटर ब्रोक हो गया था दीपिका ने शोएब के बर्थडे में बोल दिया था कि अभी एक और केक कटने वाला है दीपिका कि रात में ही डिलीवरी क्यों हुई और जहां 2 घंटे में पहुंचते हैं वहां 35 मिनट में कैसे पहुंच गए