दीपिका कक्कड़ रमजान के लिए कैसे तैयार हुईं स्लाइड्स के जरिए देखें दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शोएब के संग एक तस्वीर शेयर की है, कैप्शन मे लिखा-पहली सहरी मुबारक रमजान के लिए दीपिका कक्कड़ ने मेहंदी लगवाई, उसकी एक झलक इस वीडियो में देखने को मिलेगी दीपिका हर साल रमजान शुरू होने से पहले खूब तैयारियां करती हैं दीपिका इस बार प्रेग्नेंट हैं फिर भी वो रमजान शुरू होने से पहले शॉपिंग के लिए गई थीं मालूम हो दीपिका ने शोएब संग 2018 में निकाह किया था शोएब से निकाह के लिए दीपिका ने इस्लाम कबूल कर लिया था ऐसे में दीपिका भी रोजा रखती हैं और सहरी खाती हैं दीपिका ने कई बार अपने व्लॉग के जरिए रमजान के रूटीन को शेयर भी किया है हर बार की तरह इस बार भी दीपिका रमजान को लेकर काफी उत्साहित हैं