दीपिका कक्कड़ इन दिनों में मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं इसी बीच दीपिका को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं हाल ही में दीपिका ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद वो जमकर ट्रोल हो रही हैं दरअसल दीपिका को लेटेस्ट व्लॉग में देखा गया कि वो डिजाइनर को धमकी देती नजर आईं दीपिका ने कहा- मैं कुछ दिनों में बताऊंगी कि हमारे घर के इंटीरियर में क्या-क्या कमी रह गई है दीपिका ने कहा- हमसे कुछ और कमिट किया गया था और हमें मिला कुछ और है दीपिका ने बताया कि हमें कुछ और मैटेरियल बोला गया था लेकिन इस्तेमाल कुछ और किया गया ऐसे में हर किसी का कहना है कि दीपिका ये बातें अपने इंटीरियर डिजाइनर के लिए कह रही हैं लोगों ने कहा कि ये वही इंटीरियर डिजाइनर हैं जिसकी तारीफें करते दीपिका पहले थकती नहीं थीं अब जब काम निकल गया तो दीपिका उसे भी भला-बुरा कह रही हैं, क्या वाकई में सिर्फ मतलब के लिए ही वो रिश्ता रखती हैं