दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पेरेंटहुड को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं इसके साथ ही शोएब अपने शो झलक दिखला जा को लेकर चर्चा में हैं इसी बीच दीपिका और शोएब को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं अब हाल ही में शोएब को लेकर खुलासा हुआ है कि दीपिका उन पर अपनी हुकूमत चलाती हैं इतना ही नहीं दीपिका से बिना पूछे शोएब कोई भी काम नहीं कर सकते घर पर दीपिका के पीछे-पीछे शोएब घूमते रहते हैं इतना ही नहीं दीपिका के बिना शोएब कहीं नहीं जाते हैं ये बातें किसी और ने नहीं बल्कि शोएब की बहन सबा ने खुद बताई है दीपिका और शोएब के बारे में इस खुलासे ने सबको चौंका कर रख दिया है मालूम हो दीपिका और शोएब ने 2018 में शादी की थी