दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

दीपिका अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं

दीपिका को अक्सर उनके ससुरालवालों के साथ ही देखा जाता है

लेकिन दीपिका को टीवी इंडस्ट्री के लोगों के साथ इंटरैक्ट करते नहीं देखा जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी इंस्ट्री की एक एक्ट्रेस दीपिका की बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थीं

वो कोई और नहीं बल्कि फलक नाज थीं, जो दीपिका की शादी में मौदाहा भी गई थीं

दीपिका को फलक बहन और शोएब को जीजू बोला करती थीं

दीपिका की फलक संग दोस्ती ससुराल सिमर का सेट पर हुई थी

फलक पर दीपिका जान छिड़का करती थीं, लेकिन अब दोनों बात तक नहीं करते

दीपिका और फलक की दोस्ती टूटने के पीछे की वजह शोएब को बताया जाता है

रिपोर्ट्स के अनुसार शोएब नहीं चाहते कि दीपिका इंडस्ट्री में किसी से दोस्ती रखें