शोएब और दीपिका आजकल पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं व्लॉगस में भी शोएब और दीपिका की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है हाल ही में डाले गए एक व्लॉग में शोएब ने अपनी नानी को दिखाया रुहान की परनानी को सब घर में अम्मा कहकर बुला रहे थे अम्मा रुहान के लिए काफी तोहफे भी लेकर आयीं वीडियो में दीपिका ने रुहान को गोदी में बिठाया हुआ था जहां अम्मा एक बॉक्स से रुहान के लिए लाये हुए गिफ्ट्स दिखती हैं गिफ्ट्स में चांदी की प्लेट, गिलास, चम्मच और झुनझुना था उसी के साथ साथ अम्मा रुहान के लिए कई सारे कपड़े भी लेकर आयीं और अपने परनाती को उन्होंने काफी दुआएं भी दी