सबा इब्राहिम अपने व्लॉग को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं इसी के संग सबा की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में छाई हुई हैं दरअसल सबा कभी-कभी पति संग ऐसी हरकत कर देती हैं जिसे देख लोग हैरान हो जाते हैं सबा को अक्सर देखा जाता है कि वो खुद को सुपीरियर समझती हैं सबा कई बार अपने पति को ऐसे वर्ड बोल देती हैं जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए इतना ही नहीं सबा कई बार अपने ससुराल वालों पर कॉमेंट करती दिखती हैं ऐसे में सबा के पति सनी को एक बार कहते हपए सुना गया कि शादी नहीं करनी चाहिए अब सवाल ये उठता है कि क्या सनी इस शादी से खुश नहीं हैं हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है कि सनी ने ऐसा क्यों कहा अब सबा और सनी के रिश्ते में क्या खिचड़ी पक रही है इसकी सच्चाई तो वही बता सकते हैं