सबा इब्राहिम व्लॉगिंग की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे आए दिन होते रहते हैं अब खबरों कि मानें तो सबा अपने पति सनी को कंट्रोल करती हैं दरअसल सबा के व्लॉग में देखने को मिलता है कि सनी उनके अनुसार सारा काम करते हैं लेकिन सबा को कभी भी सनी के अनुसार काम करते नहीं देखा जाता है हाल ही में सनी को क्रिकेट देखना था लेकिन सबा को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई सबा नहीं चाहती थीं कि सनी क्रिकेट देखें इतना ही नहीं सबा से शादी के बाद सनी ने दोस्तों से दूरी बना ली है शादी से पहले सनी के काफी दोस्त हुआ करते थे लेकिन अब सनी किसी भी दोस्त के साथ ना तो दिखते हैं ना जिक्र करते हैं