दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम के बारे में हर कोई जानता है कि वो यूट्यूबर हैं लेकिन सबा की एजुकेशन के बारे में लोग नहीं जानते इन स्लाइड्स के जरिए देखें कि दीपिका की ननद कितनी हैं पढ़ी-लिखी सबा इब्राहिम का जन्म भोपाल में 23 दिसंबर 1993 में हुआ था डेथ सऑफ बर्थ के अनुसार देखा जाए तो सबा की उम्र 29 साल है भोपाल में पली-बढ़ी सबा ने अपनी पढ़ाई भी भोपाल से ही की शुरुआती पढ़ाई सबा ने हिल्स पब्लिक स्कूल से की उसके बाद सबा ने भोपाल यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की सबा के हायर एजुकेशन की बात करें तो वो ग्रेजुएट हैं सबा ने इसी साल 6 नवंबर को खालिद नियाज के संग निकाह किया है निकाह की सारी रस्में सबा के पैतृक गांव मौदहा में हुई निकाह से पहले सबा और खालिद ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया था